लॉस एंजेलिस, 28 फरवरी (आईएएनएस)। ’12 ईयर्स अ स्लेव’ फिल्म के लिए वाहवाही पाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री लुपिता न्योंग ने अपनी मोती जड़ित पोशाक गंवा दी है। इसे उन्होंने 87वें वार्षिक अकादमी पुरस्कार समारोह में पहना था।
वेबसाइट ‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, यह ड्रेस लंदन वेस्ट हॉलीवुड होटल के कमरे से गायब हुई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।
31 वर्षीया लुपिता बुधवार को अपने कमरे से बाहर निकलीं और जब लौटीं तो उनकी गाउन गायब थी। गाउन को 6,000 एकोया मोतियों से सजाया गया था। गाउन की कीमत करीब 1,50,000 डॉलर बताई गई है।
लुपिता अपने दोस्तों, मेकअप के सामान और हेयर स्टाइलिस्ट के साथ होटल पहुंची थीं। होटल की ओर से इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं आई है। पुलिस अधिकारी गुरुवार सुबह नौ से रात आठ बजे की वीडियो की जांच कर परिधान चुराने वाले के खिलाफ सबूत जुटा रहे हैं।
लुपिता की ओर से गाउन चोरी होने के बारे में कोई बयान नहीं आया है, लेकिन लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ के विभाग अधिकारी जॉन मिशेल ने चोरी होने की पुष्टि की है।