ऊधमपुर, 25 अगस्त (आईएएनएस)। लेफ्टिनेंट जनरल पाल सिंह हीरा को थल सेना के उत्तरी कमान का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है। इस बात का ऐलान मंगलवार को किया गया।
1978 में सिख लाइट इंफैंट्री में बतौर अधिकारी शामिल होने वाले पाल सिंह हीरा के पास जम्मू एवं कश्मीर और पूर्वोत्तर में देश के खिलाफ जंग छेड़ने वालों से निपटने का अच्छा अनुभव है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि वह असम में सेना की एक बटालियन, यूरी में एक ब्रिगेड, अखनूर में एक डीविजन और जालंधर में कार्प्स की कमान संभाल चुके हैं।