लॉस एंजेलिस, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री क्रिस्टन स्टीवर्ट अपने लैंगिक रूझानों को लेकर तनिक भी परेशान नहीं हैं और उम्मीद करती हैं कि लोगों को भी इससे कोई समस्या न हो।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, फिल्म ‘ट्वाइलाइट’ में रॉबर्ट पैंटिसन के साथ काम करने वाली अभिनेत्री ने 2009 से 2013 के बीच अभिनेता को डेट भी किया था। लेकिन रॉबर्ट से अलगाव के बाद अभिनेत्री का संबंध विजुअल इफेक्ट्स निर्मात्री एलिसिया कारजाइल के साथ जुड़ गया।
अभिनेत्री ने ‘एली’ पत्रिका से कहा कि वह अपने समलैंगिक संबंध को लेकर किसी तरह की शर्मिदगी या उलझन में नहीं हैं। हालात बदल गए हैं। उनके अनुसार, नई चीजों को उत्साह के साथ अपनाना चाहिए।
स्टीवर्ट और कारजाइल ने 2015 के शुरुआत में डेटिंग करना शुरू किया था और बाद में साल के अंत में अलग हो गईं। दोनों कुछ महीने पहले फिर से साथ आ गई हैं।
स्टीवर्ट (26) ने कहा, “फिलहाल मैं सच में अपनी प्रेमिका के प्यार में दीवानी हूं। हम दो-तीन बार अलग हुए और फिर साथ आ गए। मैं उसके लिए फिर वही पुराना प्यार महसूस कर रही हूं।”