लॉस एंजेलिस, 29 अगस्त (आईएएनएस)। पुलिस ने अमेरिका के लॉस एंजेलिस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुनी गई गोलियों की आवाज को रविवार को अफवाह बताया।
लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) के मीडिया रिलेशन्स विभाग के कमांडिंग अधिकारी एंडी नेमान ने सोमवार सुबह ट्वीट कर कहा, “एलएएक्स पर गोलीबारी की खबर अफवाह थी। यह सिर्फ तेज आवाजें थीं। कोई गोलीबारी नहीं हुई, कोई घायल नहीं हुआ। इस संबंध में जांच जारी है।”
‘सीएनएन’ के मुताबिक, हवाईअड्डे पर गोलीबारी की अपुष्टिकृत खबर के बाद पुलिस ने हवाआईअड्डे की तलाशी ली।
लॉस एंजेलिस हवाईअड्डा पुलिस विभाग ने ट्वीट कर कहा, “लोगों की सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। शांत रहें। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।”
संघीय विमानन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से हवाईअड्डे पर विमानों का आवागमन पर रोक लगा दी।
‘सीएनएन’ ने बताया कि यह रोक तलाशी सिर्फ 20 मिनट तक रही जिसे तड़के एक बजे हटा लिया गया।