मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। सूफी संगीतकार भाइयों की जोड़ी पूर्णचंद वडाली और प्यारेलाल वडाली जल्द ही ‘द कपिल शर्मा शो’ में दिखाई देंगे।
वडाली भाइयों और पंजाबी संगीतकार लखविंदर वडाली ने बुधवार को इस शो के एपिसोड की शूटिंग की। ‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होता है।
‘पिंजर’, ‘धूप’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों के लिए गाना गा चुकी यह लोकप्रिय जोड़ी रविवार को प्रसारित वाले एपिसोड में दिखाई देगी।
इस जोड़ी ने सेट पर अच्छा समय बिताया। इन्हें शो के कलाकारों के साथ मस्ती करते देखा जाएगा।