मुंबई, 19 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता वरुण मित्रा ने बताया कि निर्माता मुकेश और महेश भट्ट ने कैसे उन्हें अपनी आगामी रोमांटिक फिल्म ‘जलेबी’ में शामिल करने का फैसला लिया जिसमें रिया चक्रवर्ती और दीगंगना सूर्यवंशी भी हैं।
वरुण ने एक बयान में कहा, “मुझे मुकेशजी और भट्ट साहब (महेश भट्ट) से पहली मुलाकात याद है। उन्होंने मेरी वर्ष 2015 की फिल्म ‘काश’ का ट्रेलर देखा था जिसका टोक्यो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रीमियर हुआ था और उन्होंने मेरा अमेजन किंडल का विज्ञापन भी देखा जिसके बाद उन्होंने मुझे फिल्म में शामिल कर लिया।”
भट्ट ब्रदर्स के साथ काम को लेकर उत्साहित वरुण ने कहा, “बड़े बैनर से अधिक मेरे लिए भट्ट भाइयों ने यह अनुभव यादगार बना दिया। मैं भट्ट साहब के साथ बिताए समय को संजो रहा हूं।”
‘जलेबी- द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ लव’ 12 अक्टबूर को रिलीज होगी। यह महेश भट्ट के सहयोग से विशेष फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत और मुकेश भट्ट द्वारा निर्मित की जा रही है।