कराची, 5 अगस्त (आईएएनएस)। कुछ अज्ञात हमलावरों ने बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम पर गोलीबारी की, हालांकि वह हमले में बच गए। मीडिया में आई रपट से यह जानकारी मिली।
अकरम अपने घर से नेशनल स्टेडियम जा रहे थे। रास्ते में करसाज इलाके के नजदीक शाह फैजल रोड पर हमलावरों ने उनकी कार पर गोलीबारी कर दी।
अकरम पर हमले के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। अकरम को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से गेंदबाज प्रशिक्षक की जिम्मेदारी मिली है।