Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 वाईकेबीके एंटरप्राइज ने भारत में बीएल-3 गुणा 3 बास्केटबॉल लीग लांच की | dharmpath.com

Thursday , 15 May 2025

Home » खेल » वाईकेबीके एंटरप्राइज ने भारत में बीएल-3 गुणा 3 बास्केटबॉल लीग लांच की

वाईकेबीके एंटरप्राइज ने भारत में बीएल-3 गुणा 3 बास्केटबॉल लीग लांच की

मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहे अर्बन टीम स्पोर्ट्स के रूप में 3 गुणा 3 बास्केटबॉल पहली बार 3 बीएल की 3 गुणा 3 प्रो बास्केटबॉल लीग के साथ भारत पहुंचा है।

3-बीएल वाईकेबीके एंटरप्राइज की बौद्धिक संपदा है। भारतीय उपमहाद्वीप में 3 गुणा 3 पेशेवर बास्केटबॉल लीग बनाने और उसे लागू करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (एफआईबीए) 3 गुणा 3 ने वाईकेबीके एंटरप्राइज को विशेष अधिकार दिए हैं।

इस अधिकार से पहली बार महासंघ से मान्यता प्राप्त बास्केटबॉल लीग का भारत में आयोजन संभव हो पाएगा। यह 3 गुणा 3 बास्केटबॉल 10 मिनट का हाई स्पीड बास्केटबाल टूर्नामेंट है।

यह आधिकारिक तौर पर जून 2017 में ओलंपिक खेल बन गया। इस खेल को 2020 टोक्यो ओलंपिक में पेश किया जाएगा। भारत में 3-बीएल के उद्घाटन सत्र में 12 टीमें शामिल होंगी, जिसमें अमज्योत सिंह, पलप्रीत सिंह बरार जैसे मशहूर भारतीय खिलाड़ियों के साथ विक्रमजीत सिंह गिल, इंदरवीर सिंह गिल, लियांड्रो लीमा जैसे लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे।

इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी इस लीग में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। बास्केटबॉल के ये मैच छह शहरों मुंबई, दिल्ली, आईजोल, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के विजेताओं को एफआईबीए के वल्र्ड टूर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

3-बीएल के चेयरमैन योशिया काटो ने कहा, “बास्केटबॉल में भारतीय मूल के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर हमने यहां पहली बार एफआईबीए 3 गुण 3 मान्यता प्राप्त बास्केटबॉल लीग शुरू करने का फैसला किया है। हमारी योजना देश में इस खेल के विकास पर गंभीर प्रभाव डालने की है।”

इस लीग के कमिश्नर रोहित बख्शी ने कहा, “भारत में बास्केटबॉल की आकर्षक कहानी है। कुछ साल पहले तक लोगों को 3 गुणा 3 बास्केटबॉल के बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन आज यह आकर्षक अवसर बन गया है। हमारा मकसद इस लीग को भारत में जमीनी के स्तर पर बढ़ावा देकर यहां के लोगों को इसका प्रशंसक बनाना है।”

3-बीएल के विपणन और व्यवसाय विकास विभाग के प्रमुख सुधीर वशिष्ठ ने कहा, “जैसा कि हमारे देश के खेलों के परिदृश्य में बदलाव और लगातार विकास हो रहा है। ऐसे में बास्केटबॉल का छोटा रोमांचक प्रारूप भारत में इस खेल में क्रांति लेकर आयेगा।”

3-बीएल के मनोरंजक विभाग के निदेशक विवेक कृष्ण ने कहा, “यह खेल लोगों के लिए आकर्षक है, क्योंकि वे इसे कम समय में देख सकते हैं, लेकिन इस खेल से उनका उतना ही मनोरंजन होगा, जितना कि बड़े प्रारूपों के खेल से होता है। यह लीग इस खेल का खूबसूरत और मन लुभाने वाला रूप है। यह भारत को उसी तरह से आकर्षित करेगा, जैसे कि दुनिया के 144 अन्य देश इससे आकर्षित हुए हैं।”

एफआईबीए 3 गुणा 3 में वरिष्ठ संचार प्रबंधक जूलियन डेबोव ने कहा, “भारत की आधी आबादी की उम्र 25 साल से कम है। 3 गुणा 3 बास्केटबॉल यहां निश्चित रूप से दर्शकों को बेहद पसंद आएगा। मैं भारत में 3-बीएल की शुरूआत के साथ यहां अवसरों की विशाल संभावनाओं का पता लगाने के प्रति काफी उत्साहित हूं।”

भारत पहली बार वाईकेबीके की ओर से आयोजित और मार्केटिंग किए जा रहे वल्र्ड टूर की मेजबानी कर रहा है।

वाईकेबीके एंटरप्राइज ने भारत में बीएल-3 गुणा 3 बास्केटबॉल लीग लांच की Reviewed by on . मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहे अर्बन टीम स्पोर्ट्स के रूप में 3 गुणा 3 बास्केटबॉल पहली बार 3 बीएल की 3 गुणा 3 प्रो बास्केटबॉल लीग क मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहे अर्बन टीम स्पोर्ट्स के रूप में 3 गुणा 3 बास्केटबॉल पहली बार 3 बीएल की 3 गुणा 3 प्रो बास्केटबॉल लीग क Rating:
scroll to top