तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने कहा, “वाईपीजी को फरात से पीछे हटने की जरूरत है, जिसकी प्रतिबद्धता उसने पहले जताई थी।”
तुर्की के विदेश मंत्री ने नीदरलैंड्स के अपने समकक्ष बर्ट कोंडर्स से अलास्का में बातचीत के दौरान वाईपीजी पर सीरिया में हिंसा फैलाने और क्षेत्र में आईएस विरोधी तुर्की की कार्रवाई के विरोध का आरोप लगाया।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि तुर्की सशस्त्रबलों ने सीरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान 16 ठिकानों पर 57 हमले किए।