रोम, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। इटली की पुलिस ने साल 2002 में एम्सटर्डम संग्रहालय से चोरी हुईं विसेंट वान गाग की दो मशहूर पेंटिंग को बरामद किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
बीबीसी की सूचना के मुताबिक, शहर के वान गाग संग्रहालय ने कहा कि यह बरामदगी इतलवी अभियोजकों और संगठित अपराध रोधी अधिकारियों के द्वारा बड़े पैमाने पर लगातार की गई जांच के दौरान हुई है।
चोर सीढ़ी के सहारे संग्रहालय में घुसे थे और उन्होंने दोनों पेंटिंग चुराई थीं।
इटली की पुलिस ने कहा कि इन्हें नेपल्स माफिया के पास से बरामद किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कमोरा समूह के जब्त किए गए लाखों यूरो की संपत्तियों में ये पेंटिंग शामिल थीं।
संग्रहालय ने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह चित्र कब एम्सटर्डम को लौटाए जाएंगे, लेकिन एक बयान में कहा गया है कि बरामद हुए चित्र अच्छी दशा में हैं।