मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। धारावाहिक ‘वारिस’ में रावी चाची की नकारात्मक भूमिका निभा रही अभिनेत्री स्वाति बाजपेयी असल जिंदगी में काफी आध्यात्मिक महिला हैं।
‘वारिस’ से जुड़े सूत्रों के अनुसार, धारावाहिक की पूरी टीम को उनके आने से सकारात्मकता का अहसास होता है, क्योंकि वह बौद्ध धर्म में रमी हुई हैं और सेट पर मंत्रोच्चारण करती रहती हैं।
स्वाति ने एक बयान में कहा, “मेरा पेशा बतौर कलाकार मुझे अलग-अलग किरदार निभाने का मौका देता है। मैं अपने मौजूदा धारावाहिक ‘वारिस’ में रावी नामक नकारात्मक किरदार निभा रही हूं।”
उन्होंने कहा, “शुरुआत में मुझे घबराहट हुई और नकारात्मक किरदार निभाने का आत्मविश्वास नहीं था। मंत्रोच्चारण ने मेरी बुद्ध की जिंदगी की स्थिति को जाहिर करने में मदद की। मैंने वही ऊर्जा अपने कार्यस्थल पर लगाई और उसके बाद अपनी भूमिका को 100 प्रतिशत दे सकी।”