मुबंई, 15 मई (आईएएनएस)। संन्यास ले चुके कई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा बिखेरते देखे जा सकते हैं। ऐसी खबरें हैं कि सचिन तेंदुलकर और आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वार्न संन्यास ले चुके अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए एक नए टी20 टूर्नामेंट के आयोजन की योजना बना रहे हैं।
समाचार पत्र ‘द आस्ट्रेलियन’ के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार टूर्नामेंट का खाका अभी पूरी तरह तैयार नहीं किया जा सका है लेकिन आयोजकों ने 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है।
इस सूची में ब्रायन लारा, राहुल द्रविड, जैक्स कैलिस, रिकी पोंटिंग, अनिल कुंबले, ब्रेट ली, एडम गिलक्रिस्ट, मुथैया मुरलीधरन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, ग्लेन मैकग्राथ और वीवीएस लक्ष्मण के नाम शामिल हैं।
इस टूर्नामेंट के मैच साढ़े तीन साल की अवधि में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित होंगे। सितंबर महीने में संभवत: अमेरिका में पहला मैच आयोजित होगा। इसके बाद कनाडा, सिंगापुर, हांगकांग, संयुक्त अरब अमीरात अन्य आयोजन स्थल हो सकते हैं।
समाचार पत्र के अनुसार प्रस्तावित टूर्नामेंट का नाम क्रिकेट ऑल स्टार्स लीग है और इसके लिए पूर्व खिलाड़ियों को 25,000 अमेरिकी डॉलर का प्रस्ताव दिया गया है।
वार्न और सचिन ने हालांकि अभी तक ऐसे टूर्मामेंट के आयोजन के बारे में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। वार्न ने हालांकि जनवरी में ट्वीट किया था, “सचिन और मैं जल्द ही एक घोषणा करने वाले हैं।”
माना जा रहा है कि आयोजकों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को इसकी जानकारी दी है और जल्द ही इस संबंध में औपचारिक घोषणा की जाएगी।
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) ने हालांकि कहा है कि उसे ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
ब्रेट ली के मैनेजर नील मैक्सवेल ने हालांकि खुलासा किया है कि ली को इस संबंध में एक प्रस्ताव मिला है। नील के अनुसार ली इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए जल्द ही सीए से इजाजत मांगेंगे।
मैक्सवेल ने शुक्रवार को फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, “मुझे इसमें कोई गलत बात नजर नहीं आती। यह संन्यास ले चुके खिलाड़ियों का एक समूह है जो क्रिकेट खेलना चाहते हैं।”