नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। इस साल अप्रैल में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में वाहन, निर्माण और इंजीनियरिंग क्षेत्र में भर्तियों में 21 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। जॉब वेबसाइट नौकरी डॉट कॉम की रिपोर्ट से बुधवार को यह जानकारी मिली।
नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। इस साल अप्रैल में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में वाहन, निर्माण और इंजीनियरिंग क्षेत्र में भर्तियों में 21 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। जॉब वेबसाइट नौकरी डॉट कॉम की रिपोर्ट से बुधवार को यह जानकारी मिली।
नौकरी जॉबस्पीक सूचकांक के मुताबिक पिछले साल अप्रैल में भर्तियों में 11 फीसदी की गिरावट हुई, इसलिए इस साल इतनी तेजी दिखी है।
नौकरी डॉट कॉम के मुख्य बिक्री अधिकारी वी. सुरेश ने कहा, “साल 2018 के पहले तीन महीनों में अच्छी विकास दर रही है। इससे वित्त वर्ष की अच्छी शुरुआत हुई है और हम आनेवाले महीनों में भी तेजी बनी रहने की उम्मीद करते हैं।”
रिपोर्ट में कहा गया कि चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरू और मुंबई में भर्तियों में क्रमश: 25 फीसदी, 24 फीसदी, 17 फीसदी और 17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
वहीं, सबसे ज्यादा तेजी वाले क्षेत्रों में वाहन (44 फीसदी), निर्माण और इंजीनियरिंग (34 फीसदी), बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं (29 फीसदी) और आईटी (20 फीसदी) रही।