एडिलेड, 22 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के अभियान की समाप्ति और मिस्बाह उल हक के एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की पूर्व घोषणा को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज रजा ने तेज गेंदबाज वहाब रियाज को नया कप्तान नियुक्त करने की वकालत की है।
वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार रमीज ने कहा, “पाकिस्तान के लिए यह मुश्किल फैसला होगा क्योंकि टीम ने किसी भी युवा खिलाड़ी को नेतृत्व के लिए तैयार नहीं किया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ वहाब का प्रदर्शन देखने के बाद मुझे लगता है कि उनमें नेतृत्व क्षमता है। उनमें आक्रामकता, जोश और जज्बा है जो पाकिस्तान क्रिकेट को दोबारा सही रास्ते पर लाने के लिए जरूरी है।”
मिस्बाह ने एक महीने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि विश्व कप के बाद वह एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास ले लेंगे।
रमीज ने कहा, “आपको एकदिवसीय क्रिकेट में नए प्रयोग करते रहने चाहिए। आस्ट्रेलिया इसका शानदार उदाहरण है। आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के कप्तान जॉर्ज बेली प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सीधे कप्तान के तौर पर आए।”
रमीज के अनुसार, “मैंने वहाब में कप्तान के सारे गुण देखे हैं। यह हालांकि देखना होगा कि वे आगे कैसा प्रदर्शन करते हैं लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया उससे लगता है कि वह पाकिस्तान की क्रिकेट को सही दिशा दे सकते हैं।”
वहाब इस विश्व कप में 16 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।
पाकिस्तान को अगली श्रृंखला बांग्लादेश में खेलनी है। पाकिस्तानी टीम मध्य अप्रैल से अपने दौरे की शुरुआत करेगी और वहां दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और एक टी-20 मैच खेलेगी।