तिरुवनंतपुरम, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शनिवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। जयललिता इस समय चेन्नई में एक अस्पताल में भर्ती हैं।
तिरुवनंतपुरम, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शनिवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। जयललिता इस समय चेन्नई में एक अस्पताल में भर्ती हैं।
जयललिता को लिखे एक पत्र में विजयन ने कहा कि केरल के लोग उनकी बीमारी को सुनकर बहुत दुखी हैं।
विजयन ने कहा, “मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं, ताकि आप जल्द से जल्द अपना सामान्य कामकाज संभाल सकें।”
जयललिता को गुरुवार को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, क्योंकि उन्हें बुखार था।