नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। विजय महाजन राजीव गांधी फाउंडेशन के नए सीईओ और सचिव होंगे। इसके साथ ही उन्हें राजीव गांधी इंस्टीट्यूट फॉर कंटेपरेरी स्टडीज का निदेशक भी बनाया गया है।
फाउंडेशन की रिलीज के मुताबिक, महाजन एक उद्यमी हैं, उन्होंने प्रदान एनजीओ की स्थापना की थी। यह एनजीओ युवाओं को जमीनी स्तर पर काम करने और रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहित करती है। इसने अब तक 30 लाख गरीब लोगों को जीविकोपार्जन में मदद की है।
महाजन आईआईटी दिल्ली और आईआईएम अहमदाबाद के छात्र रह चुके हैं।
राजीव गांधी फाउंडेशन की स्थापना 1991 में की गई थी।