चेन्नई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। एमी जैक्सन, नोरा फतेही और स्कारलेट विल्सन जैसी विदेशी अभिनेत्रियां भारतीय संस्कृति, भाषा एवं इसके रीति-रिवाजों से लगभग अंजान हैं। बावजूद इसके वे और उन जैसी तमाम विदेशी अदाकारा दक्षिण भारतीय फिल्मोद्योग में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। यहां प्रशंसकों के दिलों में जगह बना रही हैं।
चेन्नई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। एमी जैक्सन, नोरा फतेही और स्कारलेट विल्सन जैसी विदेशी अभिनेत्रियां भारतीय संस्कृति, भाषा एवं इसके रीति-रिवाजों से लगभग अंजान हैं। बावजूद इसके वे और उन जैसी तमाम विदेशी अदाकारा दक्षिण भारतीय फिल्मोद्योग में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। यहां प्रशंसकों के दिलों में जगह बना रही हैं।
ब्रिटिश मॉडल-अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘मद्रासपत्तनम’ (2010) फिल्म से की।
इसके दो साल बाद उन्होंने हिंदी फिल्म ‘एक दीवाना था’ से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू की। इसका निर्देशन गौतम वासुदेव मेनन ने किया। इसके बाद एमी ने तमिल और तेलुगू में क्रमश: ‘तांडवम’ और ‘येवादु’ फिल्मों में काम किया।
अपनी पिछली फिल्म ‘आई’ की रिलीज के बाद उन्होंने तमिल की दो और फिल्में साइन की हैं। उनके जल्द ही तेलुगू फिल्म भी साइन करने की उम्मीद है।
फिल्मकार शंकर की ‘आई’ ने एमी के करियर को नया मोड़ दिया है।
शंकर ने एमी के बारे में आईएएनएस को बताया, “मैंने ‘आई’ में एमी को इसलिए लिया क्योंकि वह अंतर्राष्ट्रीय सुपर मॉडल की भूमिका में एकदम फिट थीं।”
मोरक्को की रहने वाली अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘रोर’ (2013) से की।
इससे पहले वह तेलुगू फिल्म ‘टेंपर’ के आइटम सान्ग में नजर आई थीं। नोरा ने पिछले कुछ सप्ताहों में दो बड़ी तेलुगू फिल्में-‘बाहुबलि’ और ‘किक 2 साइन’ की हैं।
वहीं, स्कारलेट विल्सन एक ब्रिटिश मॉडल हैं। उन्होंने सबसे पहले तमिल फिल्म ‘कैमरामेन गंगा थो रामबाबू’ में एक अतिथि भूमिका निभाई।
तब से अब तक वह ‘प्रेम अड्डा’, ‘समर’, ‘चांदी’, ‘येवादु’ और ‘जिला’ जैसी दक्षिण भारतीय फिल्मों में अतिथि भूमिका और आइटम सान्ग में नजर आ चुकी हैं।
वहीं, लंदन में जन्मीं अमांडा आगामी ‘साहसम’ से तमिल फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं, जिसमें उनके साथ अभिनेता प्रशांत हैं।
इसके अलावा आगामी तमिल फिल्म ‘आगम’ में फ्रांसीसी अभिनेत्री अलिओना मुंटेएनू को एक अहम भूमिका दी गई है।
फिल्म के निर्देशक विजय आनंद ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म की कहानी कारपोरेट जगत के घोटालों के बारे में है। इसमें अलिओना विदेशी कारपोरेट एजेंट की भूमिका निभाएंगी। वह 17 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।”