मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता विद्युत जामवाल की मुख्य भूमिका वाली आगामी फिल्म ‘कमांडो 2’ की शूटिंग मुंबई के बायकुला में शुरू हो गई है। इससे आम लोगों को यहां इसकी शूटिंग देखने का मौका मिल गया। विद्युत सोमवार दोपहर यहां खुले में फिल्म के कुछ दृश्यों की शूटिंग कर रहे थे।
मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता विद्युत जामवाल की मुख्य भूमिका वाली आगामी फिल्म ‘कमांडो 2’ की शूटिंग मुंबई के बायकुला में शुरू हो गई है। इससे आम लोगों को यहां इसकी शूटिंग देखने का मौका मिल गया। विद्युत सोमवार दोपहर यहां खुले में फिल्म के कुछ दृश्यों की शूटिंग कर रहे थे।
‘कमांडो 2’ की शूटिंग शुरू होने के साथ ही यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। मूल फिल्म ‘कमांडो’ की खुमारी अभी भी लोगों के सिर से उतरी नहीं है, ऐसे में ‘कमांडो-2’ से अपेक्षाएं बहुत ज्यादा हैं। इसके निर्माता विपुल शाह हैं। विपुल को बॉलीवुड को एक्शन फिल्में देने के लिए जाना जाता है।
‘कमांडो’ ने बॉलीवुड में मारधाड़ वाली फिल्मों की नई परिभाषा रची थी। विद्युत ने अपने जबर्दस्त एक्शन दृश्यों से दर्शकों को रोमांचित किया था और बॉलीवुड में मानो एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया था।
फिल्म की शूटिंग के दौरान विद्युत के अलावा निर्माता विपुल शाह व निर्देशक देवेन भोजानी भी उपस्थित थे।