नसाओ (बाहमास), 30 अगस्त (आईएएनएस)। गायक जे. बाल्विन पिछले सप्ताह एक विमान दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बाल्विन जिस विमान में सवार थे, वह शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लेकिन वे बाल-बाल बच गए।
उनके प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा, “मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि जे. बाल्विन जिस छोटे विमान से बाहमास जा रहे थे, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जे. बाल्विन सकुशल हैं, लेकिन हमारे पास इससे अधिक जानकारी नहीं है।”
बाल्विन ने इंस्टाग्राम पर विमान के मलबे का वीडियो भी साझा किया और सकुशल बचने के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया।
उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “इस चमत्कार के लिए धन्यवाद। हम बच गए। ईश्वर नहीं चाहता था कि आज मैं मौत के मुंह में चला जाऊं।”