मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। हॉलीवुड आइकन विल स्मिथ इस समय भारत में हैं और वह जमकर बॉलीवुड के ग्लैमर का लुत्फ उठा रहे हैं। स्मिथ रविवार रात मुंबई में अभिनेता अक्षय कुमार की बॉलीवुड सितारों से भरी पार्टी में शामिल हुए।
अमेरिकी अभिनेता, गायक व निर्माता स्मिथ को ‘इंडिपेंडेंस डे’ और ‘मैन इन ब्लैक’ जैसी प्रसिद्ध फिल्मों के लिए जाना जाता है।
पार्टी के दौरान स्मिथ काफी खुश और मजे करते नजर आए। ऑनलाइन जारी हुई पार्टी की तस्वीरों में अक्षय और स्मिथ एक दूसरे के साथ काफी सहज और कैमरों के सामने पोज देते खुश नजर आए।
अक्षय पार्टी में काले रंग की शर्ट और सफेट पैंट पहने नजर आए, जबकि ‘सुसाइड स्क्वायड’ के अभिनेता ने लाल, काली और सफेद रंगों की धारीदार टी-शर्ट पहनी थी।
अक्षय ने इस साल अपनी तीन फिल्मों ‘एयरलिफ्ट’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘रुस्तम’ की सफलता के लिए पार्टी का आयोजन किया था। इस साल रिलीज हुई अक्षय की इन तीनों फिल्मों ने कमाई के लिहाज से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।
अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना पार्टी के दौरान स्मिथ की मेजबानी कर काफी खुश नजर आईं।
ट्विंकल ने सोमवार को ट्विटर पर स्मिथ के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “अनुमान लगाइए कल रात खाने पर कौन आया।”
इस पार्टी में वरुण धवन, रणवीर कपूर, करन जौहर, रोहित धवन, जैकलीन फर्नाडिस, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा समेत कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की।