कोलकाता, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत अगले वर्ष जून में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में 30 जून को बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगा।
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से करनी है। टीम इसके बाद नौ जून को गत चैंपियन आस्ट्रेलिया से लंदन के ओवल पर मैच खेलेगी।
इंग्लैंड में अगले वर्ष 30 मई से 15 जुलाई तक होने वाले विश्वकप में इस बार 14 के बजाय 10 टीमें ही हिस्सा लेंगी। यह सभी एक दूसरे से मुकाबला करेंगी।
भारत का अगला मैच 13 जून को न्यूजीलैंड से ट्रेंटब्रिज में, 16 जून को पाकिस्तान से मैनचेस्टर में, 22 जून को अफगानिस्तान से साउथैम्पटन में, 27 जून को वेस्टइंडीज से मैनचेस्टर में, 30 जून को इंग्लैंड से बर्मिघम में, 2 जुलाई को बंगलादेश से बर्मिघम में और 6 जुलाई को हेडिंग्ले में श्रीलंका से होगा।
मैच संबंधी यह सभी प्रस्ताव आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक में पारित किए गए। इन पर अभी आईसीसी बोर्ड द्वारा मंजूरी दी जानी बाकी है।