ब्रिस्बेन, 18 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच डारेन लेहमन ने बुधवार को कहा कि जारी आईसीसी विश्व कप-2015 में सभी टीमों के मैच में लंबा अंतराल है और इसे छोटा किया जा सकता था।
समाचार पत्र ‘सिडनी मॉर्निग हेराल्ड’ के अनुसार आस्ट्रेलिया ने पहला मैच बीते शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उसे टूर्नामेंट का दूसरा मैच अब बांग्लादेश के खिलाफ ब्रिस्बेन में 21 फरवरी को खेलना है।
इसी तरह आस्ट्रेलिया तीसरा मैच उसके करीब एक हफ्ते बाद ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। आस्ट्रेलिया के आखिरी चार ग्रुप मैचों में भी पहले चार-चार दिन और फिर छह दिनों का अंतराल है।
ग्रुप मैच करीब 30 दिनों में खत्म होंगे जिसमें कुल 42 मैच खेले जाने हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या माइकल क्लार्क की वापसी और हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श के अच्छे फॉर्म को देखते हुए शेन वाटसन को बाहर किया जा सकता है, लेहमन ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके सभी खिलाड़ी फिट रहें।
लेहमन ने कहा, “मार्श सच में अच्छा खेल रहे हैं। इससे केवल शेन वाटसन ही नहीं कई दूसरे खिलाड़ियों पर भी दबाव बढ़ा है। अगर क्लार्क वापसी करते हैं तो हमें कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं।”