मेड्रिड, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेन ने 2018 में रूस होने वाले फुटबाल विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबले में अल्बानिया को 2-0 से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ग्रुप-जी में खेले गए मैच में अल्बानिया के शकोदर में रविवार को हुए इस मैच में स्पेन के लिए कोस्टा और नोलिटो ने दूसरे हाफ में गोल कर जीत हासिल की।
इस मुकाबले में चोटिल हुए सर्गियो रामोस को एक माह के लिए खेल से बाहर रहना पड़ेगा।
रियल मेड्रिड और स्पेन की राष्ट्रीय टीम के कप्तान लोरो बोरीसी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के 79वें मिनट में बुरी तरह गिर पड़े थे, जिसके कारण उनके बाएं घुटने में चोट आई है।
इस मुकाबले के बाद स्पेन की टीम ग्रुप-जी में सात अंकों और 10 गोल के साथ शीर्ष पर है, वहीं दूसरे स्थान पर काबिज इटली के सात अंक हैं। उसके और स्पेन की ओर से दागे गए गोलों की संख्या में अंतर है।