Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को पहली जीत की तलाश | dharmpath.com

Monday , 5 May 2025

Home » खेल » विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को पहली जीत की तलाश

विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को पहली जीत की तलाश

मेलबर्न, 21 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान को पहले मैच में हराकर आईसीसी विश्व कप 2015 के अपने अभियान का धमाकेदार आगाज करने वाली भारतीय टीम पूल-बी के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका से मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमएसजी) पर भिड़ेगी।

विश्व कप इतिहास में मौजूदा चैम्पियन भारत तीन बार (1992, 1999 और 2011) दक्षिण अफ्रीका से भिड़ा है लेकिन तीनों ही मौकों पर उसे हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में इस बार उसकी कोशिश इस सिलसिले को खत्म करने की होगी।

बहरहाल, दोनों टीमों ने मौजूदा टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। ऐसे में उनकी कोशिश जीत के इस क्रम को जारी रखने की होगी। भारत ने बीते रविवार पाकिस्तान को जबकि इसी दिन दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को हराया।

दक्षिण अफ्रीका से पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है। कप्तान अब्राहम डिविलियर्स से लेकर सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और क्विंटन की कॉक सहित डेविड मिलर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी आदि ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को बौना साबित कर सकते हैं। डिविलियर्स और अमला तो बल्लेबाजी रैंकिंम में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

भारत के पास भी लंबी बल्लेबाजी है लेकिन उसकी सबसे बड़ी कमजोरी गेंदबाजी है। अनुभवहीन भारतीय तेज गेंदबाज कैसे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर लगाम लगाएंगे, यह देखने वाली बात होगी।

भारत के लिए अच्छी बात यह कि टीम के बल्लेबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 107 रनों की पारी खेली थी। साथ ही सुरेश रैना और शिखर धवन ने भी अच्छे फॉर्म का संकेत दिया है।

भारतीय बल्लेबाजों को हालांकि अफ्रीकी पेस आक्रमण के सामने बेहतर खेल दिखाने की चुनौती होगी। खासकर, डेल स्टेन भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

बहरहाल, भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के लिए एक बड़ी चुनौती अंतिम-11 खिलाड़ियों का चयन भी होगी। वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली टीम को बरकरार रखेंगे या फिर अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को मौका देंगे, यह भी देखना दिलचस्प होगा।

बहरहाल, जो टीम भी इस मैच में जीत हासिल करती है उसका आत्मविश्वास जरूर ऊंचा होगा और इसका असर पूल-बी के आगामी मैचों सहित टूर्नामेंट पर भी होगा।

टीम (संभावित):

भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अंबाती रायडू, अक्षर पटेल, मोहम्मद समी, मोहित शर्मा, उमेश यादव।

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डे कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ दू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), डेविड मिलर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फरहान बेहरादीन, वर्नोन फिलांडर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर।

विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को पहली जीत की तलाश Reviewed by on . मेलबर्न, 21 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान को पहले मैच में हराकर आईसीसी विश्व कप 2015 के अपने अभियान का धमाकेदार आगाज करने वाली भारतीय टीम पूल-बी के अपने दूसरे मुका मेलबर्न, 21 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान को पहले मैच में हराकर आईसीसी विश्व कप 2015 के अपने अभियान का धमाकेदार आगाज करने वाली भारतीय टीम पूल-बी के अपने दूसरे मुका Rating:
scroll to top