मेलबर्न, 22 फरवरी (आईएएनएस)। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (137) के करियर के सातवें शतक और अजिंक्य रहाणे (79) की आतिशी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर रविवार को जारी आईसीसी विश्व कप के पूल-बी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 307 रन बनाए। अपने करियर की सर्वोच्च पारी खेलने वाले धवन ने 146 गेंदों का सामना कर 16 चौके और दो छक्के लगाए।
धवन ने 70 गेंदों पर अपना अर्धशतक और 122 गेंदों पर शतक पूरा किया। 53 के कुल योग पर उन्हें जीवनदान भी मिला। धवन ने विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली। एकदिवसीय मैचों में यह उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग है।
उपकप्तान विराट कोहली (46) के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 127 रन जोड़े और फिर रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा (0) के नौ रनों के कुल योग पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने के बाद कोहली ने धवन के साथ संयम तथा परिपक्वता का परिचय देते हुए शतकीय साझेदारी की।
कोहली ने 60 गेंदों पर तीन चौके लगाए, जबकि 136 के कुल योग पर कोहली के आउट होने के बाद भारतीय पारी में तेजी लाने वाले रहाणे ने 60 गेंदों का सामना कर सात चौके और तीन छक्के जड़े।
धवन का विकेट 261 के कुल योग पर गिरा, जबकि रहाणे 278 के कुल योग पर आउट हुए। कोहली ने धवन के साथ 24.2 ओवरों में 5.21 के औसत से रन बटोरते हुए जहां टीम को स्थिरता और मजबूती प्रदान की, वहीं रहाणे ने धवन के साथ 16.3 ओवरों में 7.57 के औसत से साझेदारी कर टीम को 300 रनों तक पहुंचने का माहौल तैयार किया।
कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 18 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन पांच और मोहम्मद समी चार रनों पर नाबाद लौटे। रोहित के अलावा सुरेश रैना (6) और रवींद्र जडेजा (2) नाकाम रहे।
रोहित और जडेजा को द. अफ्रीकी कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने रन आउट किया। भारतीय टीम अंतिम पांच ओवरों में 36 रन ही बना सकी, जबकि इस दौरान उसके तीन विकेट गिरे।
द. अफ्रीका की ओर से मोर्ने मोर्कल ने दो विकेट लिए जबकि डेल स्टेन, इमरान ताहिर और वेन पार्नेल ने एक-एक विकेट लिया। भारत के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। दोनों अपना-अपना पहला मैच जीत चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को हराया था, जबकि भारत ने बीते रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पटखनी दी थी।
यह विश्व कप में दोनो टीमों की चौथी भिड़ंत है। अब तक हुए तीन मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका विजयी रहा है।