वेलिंग्टन, 20 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड ने वेस्टपैक स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप के नौवें मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट हरा दिया।
विश्व कप के पूल-ए के इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टिम साउदी (33/7) की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लिश टीम केवल 33.2 ओवर में 123 रनों पर धराशायी हो गई।
इंग्लैंड की ओर से जॉय रूट ने 46 रनों का योगदान दिया और आखिरी बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 12.2 ओवर में 125 रन बनाकर जीत हासिल की।
न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत मिली और मार्टिन गुप्टिल (22) तथा कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (77) ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में ही 105 रनों की साझेदारी कर दी। मैक्लम ने 25 गेंदों की विस्फोटक पारी में आठ चौके और सात छक्के लगाए।