मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। भारत को एकजुट करने की जो ताकत क्रिकेट में है वह किसी और चीज में नहीं है। मेलबर्न में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के मैच में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए रविवार को हिंदी फिल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियों ने ट्विटर का रुख किया।
प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर क्रिकेट प्रशंसकों का उत्साह बढ़ाया। वहीं आमिर खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट जैसे सितारों ने ट्विटर पर शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की।
अभिनेता आमिर खान ने ट्विटर पर लिखा, “शिखर और कोहली ने आग लगा दी। विराट की बदकिस्मती।”
प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया, “मैं यह कहते हुए सो रही हूं कि जीतेगा भाई जीतेगा, इंडिया जीतेगा। इंडिया..।”
फरहान अख्तर ने ट्वीट किया, “जीतेगा भाई जीतेगा.. हिंदुस्तान जीतेगा.. कम ऑन इंडिया..।”
अभिषेक बच्चन ने लिखा, “कम ऑन इंडिया..।”
आयुष्मान खुराना ने ट्वीट किया, “शिखर धवन साफ तौर पर ससुराल के फायदे का मजा ले रहे हैं। खेलो दम लगाके।”