वेलिंग्टन, 20 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 123 रनों पर आउट हो गए। यह विश्व कप में इंग्लिश टीम का तीसरा न्यूनतम स्कोर है।
इंग्लिश टीम टिम साउदी (33-7) की घातक गेंदबाजी के आगे सिर्फ 33.2 ओवरों में सिमट गई। ओवर के लिहाज से यह इंग्लैंड की सबसे संक्षिप्त पारी है।
इंग्लैंड ने 1975 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स में 36.2 ओवरों में 93 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद 1999 विश्व कप में इंग्लिश टीम द ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 41 ओवरों 103 रन पर सिमट गई थी।
इसमें कहने वाली बात नहीं कि तीनों मुकाबले इंग्लैंड हार गया था। वेलिंग्टन में तो इंग्लिश टीम को 226 गेंदें शेष रहते हार मिली। यह (गेंदें शेष रहने के लिहाज से) इंग्लैंड की अब तक की सबसे बड़ी हार है।