मेलबर्न, 13 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर (2,278 रन) और सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ (71 विकेट) भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन कई ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज 11वें विश्व कप में मौजूद हैं जिनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी।
आईए नजर डालते हैं ऐसे 11 खिलाड़ियों पर जो इस बार धमाल मचा सकते हैं।
1) अब्राहम डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) : हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में सबसे तेज शतक लगाने वाले डिविलियर्स से उनकी टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी और विश्व कप में भी खेल प्रेमी उनके बल्ले से रनों का अंबार निकलता देखना चाहेंगे।
दिग्गज आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर/बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भी उन्हें दुनिया का सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी बताया है।
2) विराट कोहली (भारत) : आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपने अच्छे रिकॉर्ड के कारण वह मौजूदा चैम्पियन भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी उम्मीद हैं। कोहली भी इस प्रदर्शन को जारी रख यह साबित करना चाहेंगे कि तेंदुलकर के बाद वह शायद विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं।
3) ग्लेन मैक्सवेल (आस्ट्रेलिया) : एकदिवसीय और टी-20 के बेहतरीन बल्लेबाज मैक्सवेल ने 2012 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी की भी क्षमता रखते हैं। ऐसे में अपने पहले विश्व कप में वह अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
4) क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) : गेल चौथी बार विश्व कप में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 8,800 रनों के साथ-साथ 158 विकेट हैं। 21 शतक और 46 अर्धशतक लगाने वाले गेल कैरेबियाई प्रशंसकों के लिए इस विश्व कप में सबसे बड़ी उम्मीद हैं।
5) केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) : अगर न्यूजीलैंड को इस बार विश्व कप जीतना है तो विलियमसन का प्रदर्शन बेहद महत्वपूर्ण होगा। अपने आखिरी 18 एकदिवसीय में कम से कम 12 बार 50 रनों का आंकड़ा छूने वाले विलियमसन को न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ कहा जा सकता है।
6) कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड) : पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय का सबसे तेज शतक लगा आगाज करने वाले एंडरसन इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड टीम की सफलता के प्रमुख कुंजी होंगे। एंडरसन का यह पहला विश्व कप है।
7) शाहिद अफरीदी : पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज अफरीदी का यह आखिरी विश्व कप होगा। इससे पूर्व 1999, 2003, 2007 और 2011 के संस्करण में खेल चुके अफरीदी की कोशिश इसे यादगार बनाने की होगी।
8) कुमार संगकारा (श्रीलंका) : मौजूदा विश्व क्रिकेट में सर्वाधिक अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संगकारा 2003, 2007 और 2011 के बाद अपना चौथा और शायद आखिरी विश्व कप खेलेंगे। मौजूदा विश्व कप श्रीलंका का भविष्य काफी हद तक उनके प्रदर्शन पर निर्भर होगा।
9) डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) : विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल स्टेन के लिए आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की पिचें अपने घर की याद दिलाएंगी। पिछले एक दशक के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अपने करियर में वह कई बार अफ्रीकी टीम को मैच जीताने में कामयाब रहे हैं।
10) मिशेल जानसन (आस्ट्रेलिया) : त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर रहे जानसन अब वापसी कर चुके हैं। फाइनल में हालांकि उन्होंने हिस्सा लिया और इंग्लैंड के खिलाफ 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। निश्चित तौर पर आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी का नेतृत्व उनके हाथ में होगा।
11) जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) : एंडरसन का यह चौथा विश्व कप होगा। इंग्लैंड की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक 264 विकेट हासिल कर चुके एंडरसन विश्व कप में इंग्लैंड को वह शुरुआत दिला सकते हैं जिसकी टीम को तलाश है।