नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। देश भर के क्रिकेट प्रेमी आईसीसी विश्व कप में भारत से जुड़े सभी मैच केबल नेटवर्क पर देख सकेंगे।
सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को इस सम्बंध में दिल्ली उच्च न्यायालय के उस फैसले पर रोक लगा दी, जिसमें उसने दूरदर्शन को स्टार टीवी से लाइव फीड हासिल करने पर रोक लगा दी थी।
न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने दूरदर्शन द्वारा उच्च न्यायालय के चार फरवरी को आए फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया।