बर्लिन, 3 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी के जर्मन मिडफील्डर जून 2019 तक वूल्फ्सबर्ग के लिए खेलेंगे। स्क्रल के करार को लेकर दोनों क्लबों के बीच सहमति बन गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक काफी ऊहापोह के बाद दोनों क्लब ट्रांसफर विंडो के बंद होने के अंतिम दिन स्क्रल के स्थानांतरण को लेकर सहमत हुए।
स्क्रल और वूल्फ्सबर्ग के बीच 2019 तक का करार हुआ है लेकिन चेल्सी ने करार से जुड़ी बाकी की शर्तो को लेकर चुप्पी साध रखी है।
स्ट्राइकर के तौर पर खेलने वाले 24 साल के स्क्रल ने 2013 में चेल्सी के साथ करार किया था। वह करार पांच साल का था।
विश्व कप जीतने वाली जर्मन टीम के सदस्य स्क्रल ने क्लब के लिए 44 मैचों में 11 गोल किए लेकिन वह कभी भी नियमित खिलाड़ी नहीं बन सके।