काराकास, 20 फरवरी (आईएएनएस)। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने कहा है कि काराकास महानगर के मेयर को तख्तापलट की कोशिश में उनकी संलिप्तता और सरकार के खिलाफ षडयंत्र रचने के लिए गिरफ्तार किया गया है। हालांकि तख्तापलट की यह कोशिश नाकाम रही।
काराकास, 20 फरवरी (आईएएनएस)। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने कहा है कि काराकास महानगर के मेयर को तख्तापलट की कोशिश में उनकी संलिप्तता और सरकार के खिलाफ षडयंत्र रचने के लिए गिरफ्तार किया गया है। हालांकि तख्तापलट की यह कोशिश नाकाम रही।
मदुरो ने गुरुवार को कहा, “एन्टोनियो लेडेज्मा को हमारे वकील के कार्यालय की तरफ से जारी आदेशानुसार गिरफ्तार किया गया और हमारे देश की शांति और संविधान के खिलाफ किए गए सभी अपराधों को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मदुरो ने कहा कि लेडेज्मा तख्तापलट को समर्थन देने वालों में से रहे हैं। वह खुद को लोकतंत्र समर्थक बताते रहे हैं, लेकिन उनका रवैया लुकाछिपी वाला रहा है, क्योंकि वह हिंसा के साथ देश को अस्थिर करने वाला काम पर्दे के पीछे करते रहे हैं।
उन्होंने कहा, “देश में कट्टर दक्षिणपंथियों द्वारा षडयंत्र, तख्तापलट और हिंसा का बहुत प्रयास हो चुका है।”
लेडेज्मा की पत्नी मिट्जी कैप्राइल्स के अनुसार, विपक्ष के मेयर को नेशनल इंटेलिजेंस सर्विसिस के अधिकारियों ने उनके आवास से गिरफ्तार किया।
उनकी गिरफ्तारी से शहर और इसके आसपास के इलाकों में प्रदर्शन हुए और लोगों ने अपने घर की खिड़कियों से बर्तन फेंकने शुरू कर दिए।
सैंकड़ों लोग खुफिया सेवा पुलिस के मुख्यालय के बाहर जमा हो गए और अपनी नाराजगी जाहिर की।