लॉस एंजिल्स, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता एंसेल एलगोर्ट, निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की म्यूजिकल फिल्म ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ की रीमेक में मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
‘वेरायटी डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ के अभिनेता फिल्म में टोनी के किरदार में होंगे जिसे सबसे पहले 1957 में ब्रॉडवे थिएटर में लैरी कर्ट ने निभाया था। बाद में 1961 में इस पर फिल्म बनी थी जिसमें टोनी का किरदार रिचर्ड बेयमर ने निभाया था।
‘वेस्ट साइड स्टोरी’ की शूटिंग अगले साल गर्मियों में शुरू होगी और स्पीलबर्ग, केविन मैककुलम व क्रिस्टी मैकोसको इसके निर्माता होंगे।
फिल्म के मारिया के किरदार के लिए अभिनेत्री का चुनाव अभी नहीं हुआ है।