हैदराबाद, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। हाल ही में संपन्न हुए आइल ऑफ मैन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारत की महिला शतरंज खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में जगह बना ली है।
अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाली हरिका ने इस साल दूसरी बार शीर्ष पांच में जगह बनाई है।
आइल ऑफ मैन टूर्नामेंट में दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में हरिका ने न सिर्फ 5.5 अंक हासिल किए बल्कि वह टूर्नामेंट में शीर्ष महिला खिलाड़ियों में भी शामिल रहीं।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में नौ मैचों में से चार में जीत हासिल की, जिसमें विश्व की नंबर एक खिलाड़ी हाउ यिफान के खिलाफ मिली जीत भी शामिल है।
हरिका ने कहा, “इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। मैंने जुलाई में अपने करियर की शीर्ष रैंकिंग (पांचवीं) हासिल की थी, लेकिन इसके बाद मेरी रैंकिंग में गिरावट आई।”
उन्होंने कहा, “मैं इस गिरावट से खुश नहीं थी और फिर मैंने काफी मेहनत की। मुझे खुशी है कि इसका लाभ मुझे मिला और मैंने अपना पहला लक्ष्य हासिल किया। मैं अब इससे आगे बढ़ने की कोशिश करूंगी।”