Wednesday , 19 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » शतरंत खिलाड़ी दुबई ओपन में बेईमानी करता पकड़ा गया

शतरंत खिलाड़ी दुबई ओपन में बेईमानी करता पकड़ा गया

दुबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। जॉर्जिया के शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर गेयोज निगालिज को 17वें दुबई ओपन में एक मैच के दौरान बेईमानी करते हुए पकड़े जाने के बाद टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 26 वर्षीय गेयोज को मंगलवार को अमेरिका के तिग्रान पेट्रोसियन के खिलाफ मैच में मिले ब्रेक के समय स्मार्टफोन से अपनी चालों के बारे में मदद लेते हुए पकड़ा गया।

इस घटना के बाद उन पर तीन साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

वह वर्ष 2013 और 2014 में जॉर्जिया चैम्पियनशिप के विजेता रहे थे।

शतरंत खिलाड़ी दुबई ओपन में बेईमानी करता पकड़ा गया Reviewed by on . दुबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। जॉर्जिया के शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर गेयोज निगालिज को 17वें दुबई ओपन में एक मैच के दौरान बेईमानी करते हुए पकड़े जाने के बाद टूर्नाम दुबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। जॉर्जिया के शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर गेयोज निगालिज को 17वें दुबई ओपन में एक मैच के दौरान बेईमानी करते हुए पकड़े जाने के बाद टूर्नाम Rating:
scroll to top