Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 शत्रुघ्न सिन्हा मिले अखिलेश से, शिष्टाचार भेंट बताया | dharmpath.com

Sunday , 4 May 2025

Home » भारत » शत्रुघ्न सिन्हा मिले अखिलेश से, शिष्टाचार भेंट बताया

शत्रुघ्न सिन्हा मिले अखिलेश से, शिष्टाचार भेंट बताया

लखनऊ, 26 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे बिहार के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। करीब डेढ़ घंटे की इस मुलाकात को भाजपा नेता सिन्हा ने महज ‘शिष्टाचार’ बताया है।

सिन्हा ने कहा, “ये सब बहुत अच्छे लोग हैं। मुलायम जी का मैं बहुत सम्मान करता हूं। अखिलेश जी उनके बेटे बहुत संस्कारी हैं। मुलाकात का गलत अर्थ न निकाला जाए। यह सिर्फ शिष्टाचार भेंट है।

उन्होंने कहा, “इस समय पूरा देश और विपक्ष प्रधानमंत्री और सेना के साथ एकजुट है। प्रधानमंत्री मुखिया हैं। हम सब उनकी तरफ देख रहे हैं। ये सब जब तक किसी लॉजिकल परिणाम तक न पहुंच जाए, तब तक सतर्क रहने की जरूरत है।”

‘शॉटगन’ और ‘बिहारी बाबू’ के नाम से महसूस फिल्म अभिनता ने कहा, “इस बारे में हमने ट्वीट भी किया है। ऐसा एक्शन होना चाहिए कि कोई दोबारा पुलवामा जैसी हिमाकत न करे। उल्लास करें, लेकिन यह सेलिब्रेशन का व़क्त नहीं है। ये देश की एकता व सुरक्षा कायम रखने की घड़ी है।”

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “मैं इतना ज्ञानी नही हूं कि 35ए पर बात करूं। अभी इस विषय से विषयांतर हो जाऊं।” फिर पटना से चुनाव लड़ने की संभावना के संदर्भ में उन्होंने कहा, “सिचुएशन कुछ भी हो, लोकेशन वही होगा।”

शत्रुघ्न सिन्हा इससे पहले भी कई बार अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुके हैं। भाजपा में रहते हुए भी उन्हें कई सार्वजनिक मंचों से मोदी सरकार की आलोचना करते सुना जाता रहा है। ऐसे में यह मुलाकात बहुत अहम मानी जा रही है।

शत्रुघ्न सिन्हा मिले अखिलेश से, शिष्टाचार भेंट बताया Reviewed by on . लखनऊ, 26 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे बिहार के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ, 26 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे बिहार के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से Rating:
scroll to top