शरजाह, 3 नवंबर (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज ने बड़ा उलटफेर करते हुए गुरुवार को शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया।
वेस्टइंडीज ने क्रेग ब्राथवेट (नाबाद 60) और शेन डाउरिच (नाबाद 60) की बदौलत मैच के पांचवें दिन चौथी पारी में मिले 153 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
चौथे दिन पांच विकेट पर 114 रनों से आगे खेलने उतरी कैरेबियाई टीम को ब्राथवेट और डाउरिच ने बिना किसी परेशानी के जीत की ओर बढ़ाना जारी रखा और वेस्टइंडीज को जीत के लिए जरूरी शेष 39 रन हासिल करने के लिए उन्हें गुरुवार को 7.5 ओवर और खेलना पड़ा।
ब्राथवेट और डाउरिच ने छठे विकेट के लिए नाबाद 87 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
मैन ऑफ द मैच चुने गए सलामी बल्लेबाज ब्राथवेट मैच की दोनों पारियों में नाबाद रहे और ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए। ब्राथवेट ने पहली पारी में नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी।
वेस्टइंडीज के लिए भी यह जीत ऐतिहासिक रही। 2007 के बाद खुद से ऊंची वरीयता वाली टीम को कैरेबियाई टीम ने पहली बार हराया है। जेसन होल्डर की कप्तानी में भी वेस्टइंडीज को पहली जीत मिली है।
श्रृंखला में कुल 21 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज यासिर शाह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला पहले 2-0 से अपने नाम कर चुकी पाकिस्तानी टीम ने पहली पारी में समी असलम (74), यूनिस खान (51), कप्तान मिस्बाह उल हक (53) और सरफराज अहमद (51) की बदौलत 281 रन बनाए।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने ब्राथवेट की नाबाद शतकीय पारी और रॉस्टन चेस (50) तथा डाउरिच (47) के अहम योगदान से 337 रनों का स्कोर खड़ा किया और पहली पारी के आधार पर 56 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
कैरेबियाई टीम ने इसके बाद गेंदबाजी में भी बेहतर प्रदर्शन किया। कप्तान जेसन होल्डर ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पांच विकेट चटका डाले।
होल्डर को देवेंद्र बीशू का अच्छा साथ मिला और कैरेबियाई गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 208 रन बना सकी और वेस्टइंडीज के सामने चौथी पारी में सिर्फ 153 रनों का लक्ष्य रख सकी। इसमें अजहर अली (71) और सरफराज (42) का अहम योगदान रहा।