इस्लामाबाद, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने अमेरिका दौरे में तीन दिन की कटौती की है। उन्होंने कम से कम दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
इस्लामाबाद, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने अमेरिका दौरे में तीन दिन की कटौती की है। उन्होंने कम से कम दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
‘डॉन’ की बुधवार की रपट के अनुसार पहले शरीफ को 19 अक्टूबर को शिकागो पहुंचना था। वहां उन्हें पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी निवेशकों से मिलना था।
अब शरीफ 20 अक्टूबर की रात वाशिंगटन पहुंचेंगे और 23 अक्टूबर को स्वदेश लौट जाएंगे।
शरीफ 22 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे। दोनों पक्षों ने यह नहीं बताया है कि बातचीत किन मुद्दों पर होगी।
शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने बताया कि बातचीत में शरीफ भारत-पाकिस्तान की अवरुद्ध वार्ता का मुद्दा उठाएंगे।