नई दिल्ली, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। शहाबुद्दीन की जमानत को चुनौती देने वाले सीवान निवासी की एक याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय सोमवार को सुनवाई करेगा।
याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा है कि उनके बेटे की हत्या के मामले की सुनवाई को पटरी से उतारने के लिए बाहुबली से राजनीतिज्ञ बने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन अपनी आजादी का दुरुपयोग करेंगे।
याचिकाकर्ता चंद्रकेश्वर प्रसाद ने आरोप लगाया कि शहाबुद्दीन की रिहाई से उनकी जान को खतरा उत्पन्न हो गया है, क्योंकि उनके दो बेटों की हत्या से संबंधित मामले में राजद नेता को पहले सजा सुनाई जा चुकी है।
पटना उच्च न्यायालय ने शहाबुद्दीन को इस आधार पर जमानत दी है कि चंद्रकेश्वर प्रसाद के तीसरे बेटे के हत्या मामले की अभी सुनवाई शुरू नहीं हुई है।
प्रसाद ने आरोप लगाया है कि उनके तीन बेटों की हत्या इस बाहुबली नेता के द्वारा की जा चुकी है।
चंद्रकेश्वर प्रसाद के तीसरे बेटे के हत्या मामले में शहाबुद्दीन मुख्य आरोपी है।
चंद्रकेश्वर प्रसाद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।