लॉस एंजेलिस, 26 नवंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री जेडा पिंकेट स्मिथ के पति अभिनेता विल स्मिथ का कहना है कि उनका रिश्ता बेहद जटिल रहा है।
वेबसाइट ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ को 1997 से जेडा के साथ विवाह बंधन में बंधे विल ने बताया, “हम 20 वर्षो से विवाहित हैं और हमारा रिश्ता हमारे जीवन का सबसे ज्यादा जटिल और कष्टदायी हिस्सा रहा है, लेकिन हम हार मानने वालों में से नहीं हैं।”
सफल शादी के राज के बारे में विल ने कहा, “मैं यही कहूंगा कि हमने अपने रिश्ते को सुधारने पर कभी ध्यान नहीं दिया। हमने हमेशा व्यक्तिगत तौर पर खुद पर ध्यान दिया है और फिर हमने एक दूसरे के लिए खुद को अपने पहले से बेहतर रूप में पेश किया है।”
दम्पति पिछले कुछ महीनों में कई बार तलाक की अफवाहों का सामना कर चुके हैं।
इन अफवाहों के जवाब में विल ने अगस्त में फेसबुक पर लिखा था, “जेडा और मैं तलाक नहीं ले रहे।”