लॉस एंजेलिस , 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। संगीतकार गेविन रोसडेल गायिका ग्वेन स्टेफनी से हुए अलगाव के बाद जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं।
लॉस एंजेलिस , 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। संगीतकार गेविन रोसडेल गायिका ग्वेन स्टेफनी से हुए अलगाव के बाद जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, जोड़ी का अलगाव पिछले साल हो गया था। संगीतकार का नाम बच्चों की 24 वर्षीय आया के साथ जुड़ा था।
रोसडेल ने ‘द संडे टाइम्स स्टाइल मैगजीन’ को बताया, “मुझे अब आगे बढ़ना है। हर किसी को आगे बढ़ना है। मेरे लिए सिर्फ बच्चे और उनकी प्राथमिकता मायने रखती है। हर चीज को आगे बढ़ाने वाली कोई ताकत होती है। आपको आगे बढ़ना ही होता है.. मैं नहीं जानता। आपको किसी भी तरह एक के बाद दूसरा कदम आगे बढ़ाना ही होता है।”
आगे संगीतकार ने कहा कि उन्होंने ग्वेन और बच्चों के साथ बेहतरीन जिंदगी को जिया, जो उनके लिए मायने रखती है।
रोसडेल ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके और गायिका के बच्चे किंग्सटन (10), जुमा (8) और अपोलो (2) उनसे भी बेहतर इंसान बनें और नाम कमाएं।