चेन्नई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन अब भी अपने पैर की चोट से ठीक तरह से उबर नहीं पाए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘शाबाश नायडू’ पर काम शुरू कर दिया है।
कमल का कहना है कि वह अपनी सेहत में सुधार से काफी खुश हैं। उन्होंने अपने फीजियोथेरेपिस्टों तथा प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया।
अभिनेता ने ट्विटर पर कहा, “फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। अब चल पा रहा हूं। एक बार फिर शो के लिए तैयार।”
कमल जुलाई में अपने कार्यालय की सीढ़ियों से फिसलकर गिर गए थे। उनके पैर में दो फ्रैक्चर हुए थे। अस्पताल में एक माह तक रहने के बाद वह घर लौट आए।
‘शाबाश नायडू’ का निर्देशन कमल कर रहे हैं। वह इसमें मुख्य भूमिका में भी हैं। यह तेलुगू और हिंदी भाषा में बन रही है।
इस फिल्म में कमल के अलावा श्रुति हासन, राम्या कृष्णन, ब्रह्मानंदम और सौरभ शुक्ला भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।