कोलकाता, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने पश्चिम बंगाल में शारदा घोटाले की सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) जांच को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व तृणमूल कांग्रेस के बीच मैच फिक्सिंग का शनिवार को आरोप लगाया।
येचुरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के बीच मैच फिक्सिंग का खेल जारी है। दोनों को कई कारणों से एक-दूसरे की जरूरत है। यह संसद में स्पष्ट हो चुका है।”
उन्होंने कहा, “शारदा घोटाले की जांच से बाहर निकलने के लिए तृणमूल को भाजपा की जरूरत है और भाजपा को संसद में लोक विरोधी विधेयकों को पारित कराने के लिए तृणमूल की जरूरत है।”