मुंबई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने फिल्मकार अनुभव सिन्हा को उनकी आगामी फिल्म ‘तुम बिन 2’ के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
मुंबई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने फिल्मकार अनुभव सिन्हा को उनकी आगामी फिल्म ‘तुम बिन 2’ के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
शाहरुख सिन्हा के साथ ‘रा.वन’ में काम कर चुके हैं।
शाहरुख ने ट्विटर पर फिल्म के गीत ‘कोई फरियाद’ का लिंक साझा किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, “इस प्यार की मेहनत के लिए मेरे दोस्त अनुभव सिन्हा को शुभकामनाएं। ‘तुम बिन 2’ खूबसूरत गीत और खूबसूरत लोग।”
‘तुम बिन 2’ की शूटिंग स्कॉटलैंड में हुई है और यह 18 नवंबर को रिलीज की जाएगी।
फिल्म में नवोदित कलाकार नेहा शर्मा, आदित्य सील और आशिम गुलाटी हैं।