नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को संसद भवन में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की और कथित तौर पर नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा की।
दोनों नेताओं के बीच चली आधा घंटा की बैठक में क्या बातचीत हुई, यह तत्काल पता नहीं चल पाया है, लेकिन जानकार सूत्रों का कहना है कि बैठक में नोटबंदी का मुद्दा प्रमुख रहा, जिसके कारण देश में नकदी संकट पैदा हो गया है।
सूत्रों ने कहा कि बिजली मंत्री पीयूष गोयल और वित्त सचिव शक्तिकांत दास भी बैठक में उपस्थित थे।