नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को डीडी भारती भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखने में दिलचस्पी रखने वालों के लिए टेलीविजन शो ‘भारती गुरुकुल’ ला रहा है।
टीवी शो ‘भारती गुरुकुल’ संगीत सीखाने और व्यवस्थित शिक्षा प्रदान करने की एक पहल है। इसमें गायक और वाद यंत्र बजाने वाले भी होंगे। इस शो का प्रसारण हर शनिवार 5 सितंबर से रात 9 बजे होगा और इस शो का दोबारा प्रसारण अगले दिन अपराह्न 1 बजे होगा।
संगीत उस्तादों और दिग्गजों के साथ इसमें वाद यंत्र विशेषज्ञ भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखाएंगे। शास्त्रीय संगीत के व्यवस्थित प्रशिक्षण में तीन मुख्य राग : भैरव, यमन और टोडी मुख्य पाठ होंगे। गुरुकुल में एक गायक और एक वाद विशेषज्ञ रागों के बारे में प्रशिक्षण देंगे।