शिमला, 31 मार्च (आईएएनएस)। यूटी एमटीबी शिमला माउंटेन बाइकिंग रेस का चौथा संस्करण यहां तीन से पांच अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें 70 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाइक रेसर हिस्सा लेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार इसे हिमालयन साहसिक खेल एवं पर्यटन संवर्धन संघ (एचएएसटीपीए) द्वारा आयोजित किया जाता है।
सभी टीमें शुक्रवार को यहां पहुंच जाएंगी। रेस शनिवार और रविवार को आयोजित किए जाएंगे।
यूटी एमटीबी देश में आयोजित होने वाले इस तरह के रोमांचक खेलों में सबसे जटिल रेसों में से एक माना जाता है।
इस रेस के तहत प्रतियोगी दो दिनों में 130 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और वन अभयारण्य, पहाड़ी नदियों तथा ग्रामीण पर्वतीय इलाकों से गुजरेंगे।