लास वेगास, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता शिया लेबियफ ने लंबे समय की अपनी प्रेमिका मिया गोथ से शादी रचा लिया। दोनों ने एक-दूसरे के प्रति कुछ अनोखी कसमें खाई।
वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, शादी सोमवार को सिन सिटी के विवा लास वेगास चैपल में हुई।
गोथ ने घूंघट के साथ सुंदर कढ़ाई वाला शार्ट गाउन पहन रखा था, जबकि लेबियफ ने काला सूट पहन रखा था।
चैपल में दूल्हा-दुल्हन के प्रवेश के समय एल्विस प्रेस्ली का गाना बज रहा था।
अभिनेता ने कहा, “इस अंगूठी के साथ मैं तुमसे शादी कर प्र्थना करता हूं कि गुजरते सालों के साथ हमारा प्यार का बंधन और मजबूत हो और तुम मुझसे जो करने के लिए कहोगी मैं करूंगा।”
गोथ ने कहा, “मैं तुम्हे यह अंगूठी इस प्रार्थना के साथ कि हमारा प्यार कभी न मिटे और जो करना चाहती हूं उसे करने जा रही हूं की उम्मीद के साथ एक दूसरे के प्रति किए वादों के संकल्प के रूप में देती हूं।”
जोड़ी ने बारिश में नीले जूते नहीं पहनने और ‘लाइक अ हुंका-हुंका बर्निग लव’ में चित्रित प्यार जैसे एक-दूसरे से प्यार करने का वादा किया।
लेबियफ ने ‘ट्रांसफॉर्मर्स’, ‘वाल स्ट्रीट : मनी नेवर स्लीप्स’, ‘फ्यूरी’, आदि फिल्मों में काम किया है।