मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म ‘शिवाय’ के प्रचार में व्यस्त अभिनेता-फिल्मकार अजय देवगन ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई पैसे नहीं लिए हैं।
अजय ने आईएएनएस से कहा, “फिल्म के लिए मेरा बजट अजय देवगन की फिल्म से अधिक था, लेकिन मैंने कोई पैसे नहीं लिए। इसलिए मैंने फिल्म के वितरकों के बाजार में कोई दवाब नहीं डाला। मुझे लगा कि यही उचित है।”
उन्होंने बताया, “यह निर्माताओं को थका देने वाला है, लेकिन मैंने इसका आनंद लिया। सौभाग्य से मुझे संभालने के लिए अच्छी टीम है। मुझमें अभिनय असानी से आया, लेकिन यह प्रोडक्शन का हिस्सा है।”
यह पूछे जाने पर कि ‘शिवाय’ ब्लॉकबस्टर बन सकती है? इस पर अजय ने कहा कि उनका ध्यान तो सिर्फ इसे दर्शकों से जोड़ने पर है।
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि ब्लॉकबस्टर क्या है, लेकिन हम अच्छी, मजबूत और भावनाओं से जुड़ने वाली फिल्म बना रहे हैं। इसलिए मुझे यकीन है कि मैं इस तरह के स्तर पर यह सही है, मुझे लगता है कि इसे काम करना चाहिए।”
‘शिवाय’ फिल्म ‘यू मी और हम’ के बाद अजय की दूसरी फिल्म है। यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसकी शूटिंग उत्तराखंड, हैदराबाद और बुल्गारिया के बाल्कन पहाड़ों में हुई।