पणजी, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। आगामी गोवा विधानसभा चुनाव में शिव सेना 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राउत ने कहा कि गोवा में नई राजनीतिक पार्टी के साथ गठबंधन हो सकता है, जो भाजपा के खिलाफ लड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन से पड़ोसी महाराष्ट्र में शिव सेना-भाजपा गठबंधन पर कोई असर नहीं होगा।
राउत ने कहा,”लगभग 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना है और आने वाले दिनों में सुभाष वेलिंगकर की पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे।”
गोवा में एक विरोधी गुट आरएसएस का नेतृत्व कर रहे वेलिंगकर सोमवार को एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर सकते हैं।
वेलिंगकर ने भाजपा नेतृत्व वाली राज्य की गठबंधन सरकार को भ्रष्ट बताया है और कहा है कि उसने गोवा में क्षेत्रीय भाषाओं के साथ धोखा किया है।
वेलिंगकर ने भाजपा को हराने के लिए राजनीतिक दल लांच करने का वादा किया है।